अब और नही रहा जाता
आंखों से आँसू बना कर
निकला नही जाता की
अब और सहा नहीं जाता।
तुम को देखकर आंखों को
अब और झुकाया नहीं जाता।
कोशिश की बहुत तुम्हे भुलाने की,
पर अब और भुलाया नही जाता।
जानता हूँ यह मुमकिन नहीं पर
अब और रहा नही जाता। दिल के अरमानों
को रखा दिल में बहुत पर अब और रखा नही जाता।
करता रहा इंतज़ार की तुम करोगी इज़हार, पर
अब यह इंतज़ार और नहीं सहा जाता, की
आँखों से आंसू बना और नहीं निकला जाता!
आंखों से आँसू बना कर
निकला नही जाता की
अब और सहा नहीं जाता।
तुम को देखकर आंखों को
अब और झुकाया नहीं जाता।
कोशिश की बहुत तुम्हे भुलाने की,
पर अब और भुलाया नही जाता।
जानता हूँ यह मुमकिन नहीं पर
अब और रहा नही जाता। दिल के अरमानों
को रखा दिल में बहुत पर अब और रखा नही जाता।
करता रहा इंतज़ार की तुम करोगी इज़हार, पर
अब यह इंतज़ार और नहीं सहा जाता, की
आँखों से आंसू बना और नहीं निकला जाता!
Comments