Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2008

Here goes my last post!

Where to start! Its been a long journey started sometime back in first year of my engineering, three years back. The journey of this blog is very much similar to what my life has been in these years. If someone goes through all posts he will realize that the posts on this blog vary much on topics, sometimes I wrote about dreams, sometimes about love, sometimes about technology, sometimes about relationships and many more, I wrote a couple of short stories, I wrote many incidents of my life during these days of engineering. I think i had never been so expressive as I had been here. I never talked much about topics I wrote here, its been wonderful, simply it helped me in my real life as well. I wrote many poems here, posted about various things happened with me. The blog has changed my image of being a very un -expressive guy to a highly thinking guy, nobody had thought that I can write on topics like girls, relationships, love but I wrote about them here! and this helped me show differe...

सच है ये इश्क नहीं आशां

सुना था बहुत, ये इश्क नहीं आशां बस इतना समझ लिझे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है। हंसा था इस पे बहुत मैं, कैसी आग और कैसा दरिया? आह! जब गुजरी ख़ुद पे, तो हँसी नही आया रोना। सच है, ये इश्क नही आशां। शायरों ने भले ही लिखा कुछ बढाकर, पर लिख दिया वो, जो मुमकिन नहीं करना बयां लफ्जों में।

आख़िर तमन्ना ही तो है!

तमन्ना का क्या है? आख़िर तमन्ना ही तो है! न ख्वाब है, न हकीकत है! तमन्ना तो बस तमन्ना है। जो सच नही वो ख्वाब है, जो सच है वो हकीकत है। जो ख्वाब हो कर भी हकीकत लगे, वो तमन्ना है शायद। खुली आंखों से जो दिखे, वो हकीकत है, जो बंद आंखों से दिखे वो ख्वाब है, जो दोनों से दिखे वो तमन्ना है शायद। सोच कर ही जिसके बारे में, आह निकले वो है तमन्ना! ख्वाब है न हकीकत है, तमन्ना तो बस तमन्ना है! ख्वाब तो फिर भी पूरे हो जाते है तमन्ना तो बस तमन्ना रहती है! पूरी हो जाए जो तमन्ना वो तमन्ना नहीं ख्वाब था। न ख्वाब है न हकीकत है, तमन्ना तो बस तमन्ना है। हर पल एक नई तमन्ना है, हर पल पुरानी को भूलना है। आख़िर तमन्ना ही तो है!

इंतजार

अब और नही रहा जाता आंखों से आँसू बना कर निकला नही जाता की अब और सहा नहीं जाता। तुम को देखकर आंखों को अब और झुकाया नहीं जाता। कोशिश की बहुत तुम्हे भुलाने की, पर अब और भुलाया नही जाता। जानता हूँ यह मुमकिन नहीं पर अब और रहा नही जाता। दिल के अरमानों को रखा दिल में बहुत पर अब और रखा नही जाता। करता रहा इंतज़ार की तुम करोगी इज़हार, पर अब यह इंतज़ार और नहीं सहा जाता, की आँखों से आंसू बना और नहीं निकला जाता!