Skip to main content

Songs for the situation!

I apologize for not being able to write here, there are so many things that are keeping me busy these days. Since I don't get time to write here I am sharing lyrics few songs that are very close to my heart, and are the best for the situation.

तसवीर बनाता हूँ , तसवीर नहीं बनती
एक ख्वाब सा देखा है, ताबीर नहीं बनती,
तसवीर नहीं बनती

बेदर्द मुहब्बत का, इतना सा है अफसाना
नज़रों से मिली नज़रें , मैं हो गया दीवाना।

अब दिल के बहलाने की,
तदबीर नहीं बनती,
तसवीर नहीं बनती तसवीर बनाता हूँ ...
दम भर के लिए मेरी,
दुनिया में चले आओ
तरसी हुई आंखों को,
फिर शक्ल दिखा जाओ
मुझसे तो मेरी बिगड़ी ,
तकदीर नहीं बनती,
तसवीर नहीं बनती
तसवीर बनाता हूँ!


Another song which is also very close to my heart,

दिल से तुझको बेदिली है
मुझको है दिल का गुरूर
तू यह माने के या न माने
लोग मानेंगे ज़रूर

ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है यह
तेरी नज़रों का कुसूर
ये मेरा दीवानापन ...

दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आये न आये
हम करेंगे इन्तज़ार

ऐसे वीराने में एक दिन
घुट के मर जायेंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो
फिर नहीं आयेंगे हम
ये मेरा दीवानापन...

and the last for now,

ए दिल मुझे ऐसी जगह ले चल जहां
कोई न हो अपना पराया मेहरबान
ना-मेहरबान कोई न हो

ए दिल मुझे ऐसी जगह ले चल
जा कर कही खो जाऊ मैं,
नींद आये और सो जाऊ मैं
नींद आये और सो जाऊ मैं
दुनिया मुझे ढूंढें मगर मेरा
निशाँ कोई न हो ए दिल मुझे
ऐसी जगह ले चल...

उल्फत का बदला मिल गया,
वो गम लुटा वो दिल गया
वो गम लुटा वो दिल
गया चलना हैं सब से दूर दूर
अब कारवाँ कोई न हो अपना
पराया मेहरबान ना-मेहरबान कोई
न हो ए दिल मुझे
ऐसी जगह ले चल..



I am in a little hurry, I will be writing more in a couple of days, till than keep reading and do comment!

Comments

Popular posts from this blog

इस दस्त में इक शहर था वो क्या हुआ?

I am listening to a very very beautiful ghazal by Ghulam ali, and I want to dedicate this post to this ghazal। The ghazal starts with a 'sher' which goes like, अपनी आवाज़ की लर्जिश पे तो काबू पा लो, प्यार के बोल तो होठों से निकल आते है, अपने तेवर तो सम्भालों की कोई ये न कहे दिल बदलते है तो चेहरे भी बदल जाते है। I don't remember how many times i have listened this ghazal but still each time i listen to this, it gives me a new meaning. This is the beauty of ghazals, you can get a new meaning every time you listen. ये दिल ये पागल दिल मेरा क्यूँ बुझ गया, आवारगी, इस दस्त में इक शहर था वो क्या हुआ, आवारगी! The english translation is impossible, attempting that will be like killing the ghazal। What I could understand from this line is "what had happened to me", इक अजनबी झोंके ने जब पूछा जब मेरे ग़म का शबब सेहरा की भीगी रेत पे मैंने लिखा, आवारगी। Then ghulam ali sahab takes us to some other place by just his voice, amazing. ये दर्द की तन्हाईयाँ, ये दस्त का वीरान सफर, हम ल...

आख़िर तमन्ना ही तो है!

तमन्ना का क्या है? आख़िर तमन्ना ही तो है! न ख्वाब है, न हकीकत है! तमन्ना तो बस तमन्ना है। जो सच नही वो ख्वाब है, जो सच है वो हकीकत है। जो ख्वाब हो कर भी हकीकत लगे, वो तमन्ना है शायद। खुली आंखों से जो दिखे, वो हकीकत है, जो बंद आंखों से दिखे वो ख्वाब है, जो दोनों से दिखे वो तमन्ना है शायद। सोच कर ही जिसके बारे में, आह निकले वो है तमन्ना! ख्वाब है न हकीकत है, तमन्ना तो बस तमन्ना है! ख्वाब तो फिर भी पूरे हो जाते है तमन्ना तो बस तमन्ना रहती है! पूरी हो जाए जो तमन्ना वो तमन्ना नहीं ख्वाब था। न ख्वाब है न हकीकत है, तमन्ना तो बस तमन्ना है। हर पल एक नई तमन्ना है, हर पल पुरानी को भूलना है। आख़िर तमन्ना ही तो है!

How Osho and Open Source are connected?

In the deepest layer of mine there exist a thought that Osho and Open Source are inter related, once my younger sister asked me what is Open Source and why I am so crazy about it? As Osho's ideology inhibit in all of us in our family, to explain her what exactly Open Source is, I told her, Open Source is like Osho, when we talk about Open source we certainly mean no Microsoft, similarly when we talk about Osho we certainly mean not the trivial way of thinking. I don't know if I can justify this thought by giving some equations, but certainly there is some connection. My heart says this. Open Source is a movement, Osho is a movement and both are related to make life better, think better, think bigger, respect individuality. The biggest connection I find between Open Source and Osho is the importance both to freedom. Open source is all about freedom, free to share, freedom to choose, freedom to modify, Open source talks about freedom of every type so as Osho talks about freedom,...