Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2009

From a *letter*

I am writing a poem from a letter I wrote to someone, few days before, though I couldn't give this letter yet, I want to give it, someday! गिरता गिरता गिर ही गया उठने की कोशिश की तो फिर गिर गया, दरवाजे तक तो पहुँच गया पर भीतर जाने को न हुआ। उठता उठता फिर गिर गया सोचता रहा औरों ने मुझे गिराया है, पता चला मैं तो खुद ही गिर गया। शीशे मैं देखा तो दंग रह गया, न मैं था न मेरा प्रतिबिम्ब था, अपनी नज़रों से भी गिर गया था मैं शीशे मैं देखा न मैं था न मेरा प्रतिबिम्ब था। रोज रोज वही कहानी दोहराता गया सुबह को प्रण लेता, रात होते होते भूल जाता गया। अपनी नाकामी का इलजाम औरों पे लगाता गया, पता चला अपना गुनाहगार तो खुद हूँ मैं। इतना गिरा हूँ की गड्डे में भी आबाद हूँ शर्म और हया से अनजान हूँ मैं, मौत भी मुझे गले न लगायेगी इसीलिए शायद जिंदा हूँ मैं

Sorry for that

I want to say sorry to someone, but seems like I may never say sorry , face to face, so by this post I am saying sorry! Please pardon me! This is certainly the lack of courage at my end! I know, this is the high time, now or never! but alas! things are going really fast! really fast! and I can visualize what is going to be the future! I could have write a very different post but I am writing this one at this time, this symbolize anything? Don't know what it symbolizes but surely whatever it is, I can't help it. Sorry once again~

Google!

क्या करुँ की तुमको खुश कर दूँ तुम ने बन के रक्त मुझको जीवन दिया इतना सरल, इतना सौम्य कोई और नही बस तुम हो! जीवन के हर पहलू को तुमने छुआ, कर दिया एक सपना साकार और बदल दिया इस दुनिया को हर किसी को दिया आगे बढने का मौका जितना कोई सोच न सके उससे बढ़ कर के दिखाया हर खोज को कर दिया आसान, कड़ियों से जुड़े इस मायाजाल को कर दिया सुलभ सब के लिए। गूगल तुम हो धन्य तुमको शत शत नमन करती मेरे मन की मधुशाला।